Jio Recharge Plans : जियो हमेशा से कम दाम में ज्यादा डेटा देने के लिए जाना जाता है। अब कंपनी ने अपने नए और अपडेटेड रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं जो बाकी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई-स्पीड डेटा और ओटीटी ऐप्स की फ्री एक्सेस मिलती है। आइए जानते हैं जियो के इन नए प्लान्स की पूरी डिटेल।
Jio Daily Data Plans
अगर आप रोजाना इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो जियो के डेली डेटा प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। इन प्लानों में रोज 1GB, 1.5GB, 2GB और 3GB तक डेटा मिलता है, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन का फायदा भी। जियो का 1.5GB वाला 28 दिन का प्लान 239 रुपये का है जबकि 2GB वाला प्लान 299 रुपये में आता है। जो लोग लगातार वीडियो देखते हैं या गेम खेलते हैं, उनके लिए ये प्लान शानदार विकल्प है।
Jio Long Validity Plans
अगर आप बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते तो जियो के लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। जियो 84 दिन, 168 दिन और 365 दिन तक की वैलिडिटी के साथ प्लान ऑफर करता है। सालाना प्लान 2999 रुपये में आता है जिसमें रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप्स की फ्री एक्सेस शामिल है।
Jio Add-On Data Plans
अगर आपका डेटा बीच में खत्म हो जाता है तो जियो के पास एड-ऑन प्लान्स भी मौजूद हैं। इनमें 1GB, 6GB और 15GB डेटा वाले टॉप-अप प्लान शामिल हैं जिनकी कीमत 15 रुपये से 222 रुपये तक है। इनका फायदा यह है कि यह तुरंत एक्टिव हो जाते हैं और आपके मेन प्लान को प्रभावित नहीं करते।
Jio OTT & Extra Benefits
जियो के प्रीमियम प्लान्स में आपको JioCinema, JioTV और JioSaavn जैसी ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन मिलती है। इसके साथ ही जियो ट्रू 5G यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड दी जा रही है, जिससे डाउनलोड और स्ट्रीमिंग का अनुभव और बेहतर हो जाता है।
Jio Recharge Plans Price & Best Option
अगर वैल्यू-फॉर-मनी प्लान की बात करें तो जियो का 1.5GB डेटा वाला 239 रुपये का प्लान सबसे पॉपुलर है। वहीं सालाना रिचार्ज चाहने वालों के लिए 2999 रुपये वाला प्लान सबसे बेहतर माना जा रहा है क्योंकि इसमें डेटा, कॉलिंग और OTT सब कुछ एक साथ मिलता है।